ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने पीटरसन की तारीफ की

 

सिडनी : ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट मीडिया ने केविन पीटरसन की तीसरे टेस्ट में जुझारू शतक की प्रशसां करते हुए आज कहा कि इस पारी ने मेजबान टीम की एशेज में नाटकीय वापसी की उम्मीद कम कर दी है। माइकल क्लार्क की टीम अब भी श्रृंखला में वापसी की उम्मीद लगाये है, लेकिन आस्ट्रेलियाई पत्रकारों से स्वीकार किया कि पीटरसन की पारी ने इसे मुश्किल बना दिया है क्योंकि अब दो टेस्ट ही बचे हैं।

ऑस्ट्रेलियन के वायन स्मिथ ने लिखा, 2005 में दुखद यादें फिर आज ओल्ट ट्रैफर्ड पर ताजा हो गयीं क्योंकि केविन पीटरसन ने फिर आस्ट्रेलिया और एशेज ट्राफी के बीच बाधा बन गये। फेयरफाक्स मीडिया के मैलकम नोक्स ने कहा, यह पीटरसन की सर्वश्रेष्ठ पारी (पिछले साल नवंबर में मुंबई में 186 रन की पारी आधुनिक युग की सबसे शानदार पारी है) नहीं थी लेकिन उसके योगदान इस मैच के नतीजे के लिये अहम होगा। पीटरसन कल मैनचेस्टर ओल्ट ट्रैफर्ड में तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन इस एशेज सीरीज में पहला शतक और 23वां टेस्ट शतक बनाया जिससे इंग्लैंड फालोआन से बच गया।

तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने सात विकेट पर 294 रन बना लिये थे और वह अब भी आस्ट्रेलिया की पहली पारी से 233 रन से पीछे था। पीटरसन ने 113 रन की पारी खेली।

Leave a Reply

Your email address will not be published.